• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


ट्रेन की धमक से ढह गई स्कूल की बिल्डिंग, महज दस वर्ष में जर्जर, हुई थी भ्रष्टाचार की शिकायत

Updated : Tue, 22 Nov 2022 05:13 PM

भ्रष्टाचार की नींव पर तैयार एक स्कूल की बिल्डिंग मंगलवार की दोपहर को भरभरा कर ढह गई। गनीमत यह रही कि स्कूल में उस समय बच्चे नहीं थे। स्कूल की नींव इतनी कमजोर थी कि वह ट्रेन की धमक मात्र से धराशायी हो गई। इस घटना से गांव में खलबली मच गई। शिक्षा विभाग इस मामले में लीपापोती करने में जुट गया।

कुछ वर्ष पहले ही बनाई गई थी बिल्डिंग

एत्मादपुर के गांव रसूलपुर में उच्चतर पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। इस विद्यालय की बिल्डिंग का निर्माण वर्ष 2008-9 में हुआ था। महज दस साल के अंदर ही स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हालत में पहुंच गई। बच्चों की जान पर खतरा मंडराता देख शिक्षकों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की।

तीन माह पहले ही इस विद्यालय के बच्चों को समीप ही प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कर दिया। आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बच्चे विद्यालय के मैदान में भोजन कर रहे थे कि तभी स्कूल की बिल्डिंग तेज आवाज के साथ भरभराकर ढह गई। बिल्डिंग ढहने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गनीमत यह रही कि कोई बच्चा मलबे की जद में नहीं आया। सूचना पर शिक्षा महकमे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।