• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


सौमेंद्र पाधी की फिल्म से डेब्यू करेंगी सलमान खान की भांजी अलीजेह, शुरू की शूटिंग

Updated : Tue, 22 Nov 2022 04:57 PM

बीते लंबे वक्त से अतुल और अलवीरा अग्निहोत्री की बेटी और सलमान खान की भांजी अलीज़ेह अग्निहोत्री के बॉलीवुड में डेब्यू की खबरें आ रही थीं। अब उनके डेब्यू प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता की फिल्म में नजर आने वाली हैं।  

अलीजेह की इस डेब्यू फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर निर्माता सौमेंद्र पाधी इस प्रोजेक्ट का निर्देशन करने वाले हैं और उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग को भी शुरू कर दिया है। उम्मीद लगाई जा रही कि अलीजेह की ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। 

आपको बता दें कि सौमेंद्र पाधी को उनके कल्ट शो जामताड़ा सीजन 1 और 2 के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्होंने फिल्मी क्षेत्र में एक अलग पहचान दिलाई है और उन्होंने अपनी फिल्म बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया है।