• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आगरा में निपुण टेस्ट अग्रिम आदेश तक स्थगित, करीब ढाई लाख विद्यार्थी होने थे शामिल

Updated : Mon, 21 Nov 2022 05:05 PM

आगरा मंडल के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का निपुण असिस्मेंट टेस्ट (एनएटी) 22 नवंबर को होना था। लेकिन महानिदेशक स्कूल शिक्षा और राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने सोमवार को आदेश जारी कर इसे फिलहाल स्थगित करा दिया है।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार दोपहर को मिले पत्र के बाद परीक्षा अग्रिम आदेश तक के लिए रोक दी गई है। इसमें राज्य परियोजना निदेशक ने बताया है कि लखनऊ और अयोध्या मंडल में हुए निपुण असिस्मेंट टेस्ट सफलता से संपन्न हो चुका है। लेकिन जिलों से प्राप्त फीडबैक को देखते हुए लगता है कि सरल एप उपयोग व ओएमआर शीट की स्कैनिंग आदि के संबंध में मंडलवार शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जाना आवश्यक है, इसलिए 22 नवंबर को जिले में होने वाली परीक्षा अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी है।