• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


नहीं कराया परीक्षा शुल्क जमा, 50 कालेजों के प्रवेश पर लगी रोक, लागइन आइडी की बंद, 5000 छात्र प्रभावित

Updated : Mon, 21 Nov 2022 04:59 PM

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने प्रयोगात्मक परीक्षा के नंबर सत्यापित न कराने और परीक्षा शुल्क न जमा कराने वाले 50 कालेजों में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इन कालेजों की लाग इन आइडी बंद कर दी गई है। इससे पांच हजार से ज्यादा छात्र प्रभावित होंगे।इसके साथ ही अंकतालिका और डिग्री न लेने वाले 86 कालेजों की सूची भी सार्वजनिक की जाएगी।

परीक्षा नियंत्रक डा. ओमप्रकाश ने बताया कि 25 से अधिक कालेजों ने 914 छात्रों के प्रयोगात्मक परीक्षा के अंकों का आनलाइन सत्यापित नहीं किया था। कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन कालेज ढिलाई बरत रहे थे। इस वजह से परिणाम रुका हुआ था।25 कालेजों ने चार हजार से ज्यादा छात्रों का परीक्षा शुल्क जमा नहीं कराया था, इन कालेजों को भी कई बार नोटिस दिया गया था।परीक्षा समिति में मुहर लगने के बाद इन सभी कालेजों में प्रवेश पर रोक लगाते हुए इनकी लाग इन आइडी बंद कर दी गई है।