शो में Urfi javed को हुआ प्यार? कशिश ठाकुर को लेकर कही दिल की बात
Updated : Mon, 21 Nov 2022 04:45 PM

टीवी का मोस्ट फेमस रियलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 14 इन दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में हैं, जिसका कारण है उर्फी जावेद। इस शो में उर्फी बोल्ड अदाओं के साथ-साथ शानदार गेम खेलती नजर आ रही हैं। शो में एक्ट्रेस को एक शख्स से प्यार हो गया है। ऐसे हम नहीं बल्कि खुद उर्फी जावेद ने कहा है। उर्फी जावेद ने अपने इस प्यार का खुलासा किया है। अपने प्यार का इजहार करते हुए उर्फी ने शो के कंटेस्टेंट कशिश ठाकुर से कहा, आपकी स्माइल बहुत प्यारी है। आप मुझे अच्छे लगते हैं।
स्पिलट्सविला के लेटेस्ट एपिसोड में उर्फी ने अपना दिल कशिश ठाकुर के हाथ में दे दिया। उर्फी ने साफ कह दिया है कि इस शो में वह ऐसे लड़के की तलाश कर रही हैं जो क्यूट और चॉकलेटी हो। वह कहती दिखीं, मुझे तो बहुत जल्दी प्यार हो जाता है, ऑलरेडी हो गया है। मैंने तो अपनी फीलिंग्स शेयर कर दी हैं। इस पर कशिश ठाकुर कहते हैं, उन्हें थोड़ा वक्त लगता है, एकदम से उन्हें प्यार नहीं होता। आगे उन्होंने कहा- मुझे बहुत जल्दी प्यार हो जाता है और पहले हो भी चुका है। वहीं दूसरी तरफ कशिश ठाकुर कहते हैं कि उनके साथ ऐसा नहीं है। उन्हें एकदम से प्यार नहीं होता। उन्हें प्यार होने में थोड़ा समय लगता है।