• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


कैबिनेट मंत्री के आदेश ने बढ़ा दी अधिकारियों की चिंता, डरा रहा गोपनीय जांच में पोल खुलने का डर

Updated : Sat, 19 Nov 2022 11:21 AM

आगरा पहुंचे लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियाें के साथ शुक्रवार को बैठक की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की शिकायत की कि वे फोन तक नहीं उठाते हैं। गड्ढा मुक्ति के लिए चयनित की गई सड़काें की संबंधित विधायकों को जानकारी तक नहीं दी गई। उनके सुझावों पर विचार तक नहीं किया गया। गड्ढा मुक्ति अभियान पूर्णतः शिथिल, गुणवत्ताहीन तथा औपचारिक मात्र बनकर रह गया है। उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सबकी जवाबदेही तय होगी कोई बक्सा नहीं जायेगा। गड्ढा मुक्ति के लिये धन की कोई कमी नहीं है, लेकित अधिकारी उसका अभी तक उपयोग नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने सड़कों के लिये तीन प्रकार की व्यवस्था बनाई है, जिसमें पेंच वर्क, विशेष मरम्मत व नवीनीकरण शामिल हैं। अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अभी सुधार करने का समय है, गड्ढा मुक्ति हेतु तीन शिफ्ट में दिन-रात कार्य करके 30 नवम्बर तक लक्ष्य हासिल करना है। इन कार्यों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की गोपनीय जांच कराए जाने के जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए।

चौधरी बाबूलाल ने की दो अधिकारियों की शिकायत

विधायक चौधरी बाबूलाल ने प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता पीके शरद और सेतु निर्माण निगम के प्रबंधक निदेशक विक्रम सिंह की शिकायत की। इसके बाद अधिकारियों में बैचेनी बढ़ गई है। कई अधिकारियों के कार्यों की जांच के आदेश के बाद से अधिकारी परेशान होने लगे हैं।