• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Bobby Deol जल्द टॉलीवुड फिल्म में करेंगे डेब्यू

Updated : Sat, 19 Nov 2022 10:59 AM

बॉबी देओल लंबे समय के बाद एक बार फिर एक्शन में है। वह हाल ही में आश्रम नामक वेब सीरीज में बाबा निराला की भूमिका में नजर आए थे। अब वह जल्द टॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने वाले है। वह इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। 

औरंगजेब की भूमिका के लिए बॉबी देओल से बात की गई है

हाल ही में खबर आई थी कि पवन कल्याण की फिल्म में औरंगजेब की भूमिका के लिए बॉबी देओल से बात की गई है और उन्होंने उनके रोल के बारे में भी बताया है। इस फिल्म का नाम हरी हरा वीरप्पन मल्लू होगा।इस फिल्म में पवन कल्याण की अहम भूमिका होगी। पहले बॉलीवुड के लोकप्रिय विलेन अर्जुन रामपाल को इस रोल के लिए चुना गया था। हालांकि हरी हरा वीरप्पन मल्लू के लिए उनकी डेट्स नहीं मिल पाने के कारण अर्जुन रामपाल को फिल्म में नहीं लिया गया। अब बॉबी देओल को औरंगजेब की भूमिका का ऑफर दिया गया है और बॉबी देओल इसके लिए तैयार हो गए हैं।