• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


मंदिर में दिव्यांग बच्चे को पीटने पर बाल योगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, पुजारी के साथ भी की अभद्रता

Updated : Fri, 18 Nov 2022 01:09 PM

आगरा में मंदिर परिसर में गए दिव्यांग बालक को डंडे से पीटने के आरोप में बाल योगी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। ये प्राथमिकी शाहगंज थाने में लिखी गई है।

घटना गुरुवार की शाम की है। पंचकुइयां स्थित पंच भैरवनाथ मंदिर में मोहल्ले के रहने वाला दिव्यांग बालक खेलने गया था। आरोप है कि वहां पर बाल योगी ने उसे बिस्कुट के बहाने कमरे में ले जाकर डंडे से पीटा। बालक रोता हुआ कमरे से बाहर आया। जिस पर मंदिर के पुजारी रवि ने बालक से पूछा तो उसने बाल योगी द्वारा पिटाई की जानकारी दी। आरोप है कि बाल योगी ने पुजारी के साथ भी गाली गलौज और अभद्रता की। मंदिर के किरायेदार रमेश चंद वहां पर पहुंचे तो उनसे भी अभद्रता और गाली गलौज की।

मामले में रमेश चंद ने बाल योगी के खिलाफ शाहगंज थाने में दिव्यांग बालक से मारपीट के आरोप में प्राथमिकी लिखाई है। इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि जांच की जा रही है। विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।