• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


सेवानिवृत्त दारोगा पुत्र सहित दो लोगों ने की खुदकुशी, पिता की डांट से खफा था युवक

Updated : Thu, 17 Nov 2022 05:39 PM

सेवानिवृत्त दारोगा की डांट से नाराज होकर 22 वर्ष के पुत्र ने खुदकुशी कर ली। कमरे में पंखे से फंदे पर उसका उसका शव लटका मिला। वहीं, गृह कलह में विवाहिता ने गले में मृत्यु का फंदा कस लिया।

एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया स्थित विद्या नगर निवासी प्रताप सिंह सेवानिवृत्त दारोगा हैं। परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार की देर रात उन्होंने किसी बात पर 22 वर्षीय पुत्र हरेंद्र प्रताप उर्फ रोहित को डांट दिया। जिससे नाराज होकर वह कमरे में चला गया। अंदर से दरवाजे की कुंडी लगा दी। प्रताप सिंह भी स्वजन को टीवी देखता छोड़ अपने कमरे में सोने चले गए। धारावाहिक समाप्त होने पर छोटा भाई सोने के लिए हरेंद्र के कमरे पर गया। उसने कुंडी खटखटाई। काफी आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला।