क्रिप्टो करेंसी के नाम पर आगरा के व्यापारी से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मुकदमा हुआ दर्ज
Updated : Thu, 17 Nov 2022 05:37 PM

क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर आगरा के व्यापारी के साथ 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। आरोपितों ने व्यापारी को कुछ महीने में करोड़ों रुपये का कमाने का अाश्वासन दिया। उससे अपने खाते में रकम जमा करा ली। व्यापारी की रकम डूबने पर अपने हाथ खड़े कर दिए। पीड़ित ने न्यू आगरा थाने में अभियोग दर्ज कराया है। जिसमें चार लोगों को आरोपित बनाया है।
धोखाधड़ी के शिकार न्यू आगरा की लायर्स कालाेनी निवासी जय प्रताप सिंह हुए हैं। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि वह मैसर्स टीजे एंटरइप्राइजेज में साझीदार हैं। उनके पास 12 अगस्त 2020 को रवि पंचाल नाम के युवक ने फोन किया। खुद को मैसर्स सिलिकान ड्राइव का मार्केटिंग हेड बताया। कहा कि वह एक महीने पहले जो क्रिप्टो करेंसी कोयल 50 पैसे प्रति करेंसी थी। उसकी कीमत अब एक रुपये प्रति क्रिप्टो करेंसी हो गई है। छह महीने में यह कीमत 150 रुपये प्रति क्रिप्टो करेंसी हो जाएगी। रवि पंचाल ने उन्हें क्रिप्टो करेंसी में बड़ी रकम लगाने पर करोडों रुपये का मुनाफा होने का आश्वासन दिया।