नशे की लत से पाना चाहते हैं मुक्ति, आसान है तरीका, AIIMS के सहयोग से आगरा में मिली सुविधा
Updated : Wed, 16 Nov 2022 09:19 AM

नशे की लत है और इसे छोड़ना चाहते हैं। इसके लिए एसएन मेडिकल कालेज में एम्स, दिल्ली के सहयोग से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र और ड्रग ट्रीटमेंट सेंटर (डीटीसी) में नशे की लत छुड़वाने के लिए इलाज किया जा रहा है। 72 घंटे से चार दिन में शरीर से नशा डीटाक्सीफिकेशन खत्म कर दिया जाता है।
एसएन मेडिकल कालेज के मनोरोग विभाग के अध्यक्ष डा. विशाल सिन्हा ने बताया कि नशे की लत लगने पर तीन चरणों में इलाज किया जाता है। पहले नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, इसके बाद दूसरे चरण में दवाएं देकर डीटाक्सीफिकेशन किया जाता है। इससे 72 घंटे से चार दिन में शरीर से नशा खत्म हो जाता है और नशा छोड़ने पर शरीर में कंपन्न, व्यवहार में बदलाव सहित अन्य तरह की समस्याएं भी समाप्त हो जाती हैं।