बिना हेलमेट निकला बेटा, हाईवे पर टकराया गाय से, छह साल में बिक गई कोठी
Updated : Wed, 16 Nov 2022 09:16 AM

आलीशान कोठी, पति का पेट्रोल पंप का व्यवसाय। मां सरकारी नौकरी में और इकलौता बेटा गुरुग्राम में बैंक अफसर। खुशहाल परिवार में छह साल पहले समय ने एक दिन ऐसा पलटा खाया कि जीवन पर्यंत अभिशाप बन गया। दोस्त के साथ आ रहे बेटे की बाइक हाईवे पर बेसहारा पशु से टकरा गई। हेलमेट न पहनने से बेटे के सिर में गंभीर चोट लग गई। लंबे इलाज के बाद भी बेटा बेड पर है। साढ़े चार साल कोमा में रहा। इस दौरान पेट्रोल पंप बंद हो गया, कोठी बिक गई। दर्द की एक कहानी का पात्र बन चुकी मां अब अन्य को सलाह दे रही हैं- तुम तो मां हो, बाइक पर बैठते ही बेटे को हेलमेट पहना दो।