• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आफताब दिल्ली पुलिस से छिपा रहा है श्रद्धा से जुड़े कई राज, कोर्ट ने दी नार्को टेस्ट की अनुमति

Updated : Wed, 16 Nov 2022 08:51 AM

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड को लेकर लोग सोशल मीडिया के जरिए काफी रोष जता रहे हैं। लोग के सोशल मीडिया के प्लेटफार्मों पर आरोपित आफताब (Aaftab Amin Poonawala) के लिए कड़ी से कड़ी सजा की अपील कर रहे हैं।

बुधवार सुबह से जंगल की खाक छान रही पुलिस

महरौली के जंगलों में बुधवार सुबह करीब आठ बजे डॉग स्क्वाड के साथ आई दिल्ली पुलिस की टीम सबूतों की तलाश में जुटी हुई है। एफएसएल टीम भी साथ में मौजूद है। इसके साथ ही करीब दर्जन भर पुलिसकर्मी जंगलों में तैनात हैं और सबूतों की तलाश जारी है।

पुलिस को मिली नार्को टेस्ट की अनुमति

दिल्ली पुलिस अब आफ़ताब का नारको टेस्ट कराएगी। इसके लिए उसे दक्षिण दिल्ली की साकेत कोर्ट से अनुमति मिल गई है। पुलिस सूत्रों का कहना कि आफताब जांच भटकाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में नार्को से कई राज सामने लाने में मदद मिल सकती है

पुलिस ने मृतका श्रद्धा के पिता व भाई के ब्लड सैंपल डीएनए मैच कराने के लिए चिकित्सकों को उपलब्ध करा दिए हैं। साथ ही आरोपित के नार्को टेस्ट के लिए आवेदन भी कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित आफताब ने श्रद्धा की पहचान छिपाने के लिए धीरे-धीरे पूरे शरीर के टुकड़े फेंकने के बाद सबसे अंत में उसका सिर फेंका था।

श्रद्धा और आफताब डेटिंग ऐप बंबल के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। बाद में वे एक कॉल सेंटर में साथ काम करने लगे। जब श्रद्धा के परिवार ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई तो वे दिल्ली चले आए और महरौली में रहने लगे।