• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


गुनगुनी ठंडक में लें Camel Ride संग खरीददारी का मजा, सजा है शहर में सर्दियों का मेला

Updated : Tue, 15 Nov 2022 06:22 PM

कोठी मीना बाजार में आयोजित रावी इवेंट के सहयोग से आगरा विंटर कार्निवाल के आज चौथे दिन आगरा राइट्स ने की जमकर खरीदारी। संध्या होते-होते मेला सतरंगी लाइटों के साथ जगमगाता नजर आया। एक ओ आगरा राइट कर रहे थे खरीदारी तो दूसरी ओर कार्निवाल के मंच पर राजस्थानी फोक और क्लासिकल डांस की मनमोहक प्रस्तुतियों से कलाकार तालियां बटोर रहे थे।

मुक्ता काशी मंच के संध्याकालीन कार्यक्रमों की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद गुप्ता अलीगढ़ प्रभारी ने की। उनके साथ इस मौके पर एकता डांस एवं सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एकता जैन, मिनी डिज्नीलैंड क्राफ्ट मेला आयोजन समिति के सचिव प्रदीप भदोरिया इवेंट, कोऑर्डिनेटर दिलीप कुमार व अमित सूरी मौजूद थे।