• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


रिलीज हुआ नेटफ्लिक्स की फिल्म काला का ट्रेलर, इरफान के बेटे बाबिल कर रहे हैं डेब्यू

Updated : Tue, 15 Nov 2022 05:50 PM

नेटफ्लिक्स की साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म काला का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। यह पीरियड फिल्म है, जिसका निर्देशन अन्विता दत्त ने किया है। अन्विता इससे पहले नेटफ्लिक्स पर ही आयी हॉरर फिल्म बुलबुल बना चुकी हैं, जिसमें तृप्ति डिमरी ने लीड रोल निभाया था और अब काला की नायिका भी तृप्ति ही हैं।

फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार विभिन्न भूमिकाओं में दिखेंगे। मगर, इन सबके बीच नजर रहेगी बाबिल पर, जो इस फिल्म से अभिनय की दुनिया में अपना करियर शुरू कर रहे हैं। बाबिल, दिवंगत अभिनेता इरफान के बेटे हैं और फैंस में बाबिल को अभिनय करते हुए देखने का इंतजार है।