• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आगरा की सड़काें पर गड्ढाें में हिचकोले भरा सफर, पीडब्ल्यूडी ने ठीकरा फाेड़ा दूसराें के सिर

Updated : Mon, 14 Nov 2022 06:53 AM

आगरा में पिछले एक माह में पीडब्ल्यूडी विभाग मात्र 75 प्रतिशत क्षेत्र में ही सड़कों के गड्ढे भर सका है। 25 प्रतिशत गड्ढे दो दिन में भरने हैं। ये किसी सूरत में संभव नहीं है। इससे बचने के लिए पीडब्ल्यूडी ने बहाना ढूंढ लिया है। ठेकेदारों की हड़ताल का बहाना तैयार कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सड़कों के गड्ढे भरे जाने के लिए 15 नवंबर तक का समय दिया था। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को 571 किलोमीटर क्षेत्र में सड़कों के गड्ढे भरने हैं। जिनमें से अभी तक मात्र 428 किलोमीटर क्षेत्र में ही सड़कों के गड्ढे भरे गए हैं। अभी 143 किलोमीटर क्षेत्र में सड़कों के गड्ढे भरे जाने हैं। इसके लिए मात्र दो दिन शेष हैं। इतने कम समय में 143 किलोमीटर के गड्ढे भरना संभव नहीं है। इससे बचने के लिए अधिकारियों ने जवाब तैयार कर लिया है।