• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आवास विकास सबसे ज्यादा प्रदूषित, देखें आगरा में अलग अलग इलाकाें में क्या है प्रदूषण का हाल

Updated : Mon, 14 Nov 2022 06:49 AM

आवास विकास कालोनी की आबोहवा सुधर नहीं रही है। सोमवार को दूसरे दिन शहर में आवास विकास सबसे अधिक प्रदूषित रहा। दूसरे नंबर पर संजय प्लेस और तीसरे नंबर पर शाहजहां गार्डन रहा। जिस तरीके से शाहजहां गार्डन में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। उसे देखकर तो यही लगता है कि आने वाले दिनों में संजय प्लेस को पछाड़ देगा। वहीं सबसे कम वायु प्रदूषण मनोहरपुर में रहा। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 90 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन का एक्यूआइ 132, संजय प्लेस का 121 और शाहजहां गार्डन का 104 रहा। सबसे कम एक्यूआइ मनोहरपुर का 62 रहा।