• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


तेज आवाज में बजाया गाना तो जाना पड़ सकता है जेल, ध्यान से पढ़ें रेलवे के ये नये नियम

Updated : Mon, 14 Nov 2022 06:46 AM

यात्रीगण कृपया ध्यान दें। अगर आप गाना सुनने के शौकीन है या फिर ट्रेन में समूह में यात्रा कर रहे हैं तो रात दस बजे के बाद न तो तेज आवाज में गाना सुन सकते हैं और न ही तेज आवाज में बात कर सकते हैं। आपके तेज आवाज में गाना सुनने या फिर बात करने से किसी यात्री को असुविधा होती है। इसकी शिकायत टीटीई से कर दी जाती है तो आप पर कार्रवाई हो सकती है। जुर्माना लग सकता है और आरपीएफ या फिर जीआरपी को भी बुलाया जा सकता है।