आगरा में राष्ट्रीय लोक अदालत शुरू, निस्तारण के लिए चिन्हित हुए हैं तीन लाख मामले
Updated : Sat, 12 Nov 2022 01:06 PM

आगरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का शनिवार की सुबह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज विवेक संगल ने दीवानी परिसर में उद्घाटन किया। लोक अदालत में निस्तारण के लिए तीन लाख वाद चिन्हित किए गए हैं। जिनका दोनाें पक्ष की आपसी सुलह-समझौते से निस्तारण किया जाएगा।
लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार पर मुकदमों का निस्तारण करने की प्रक्रिया जारी है। जिसमें मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, परिवार न्यायालय, भूमि प्रतितोष अधिकरण, स्थाई लोक अदालत, जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम एवं द्वितीय प्री लिटिगेशन से संबंधित मामले रखे जाएंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी न्यायिक अधिकारी कर्मचारी पैनल अधिवक्ता, नामित अधिवक्तागण, पराविधिक सेवकगण, बैंक और फाइनेंस एवं मोबाइल कंपनियों के अधिकारी माैजूद हैं।