पुलिसकर्मियों ने वर्दी पर लगाया सम्मान सूचक चिन्ह, डीजीपी ने किया था अनावरण
Updated : Thu, 10 Nov 2022 12:31 PM

आगरा पुलिस ने पहली बार उत्तर प्रदेश का प्रतीक चिह्न (सम्मान सूचक चिन्ह) वर्दी पर धारण कर लिया है। इसका मंगलवार को डीजीपी डॉ. डीएस चौहान ने अनावरण किया था। उसे पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की वर्दी पर लगाया गया। अब आगरा पुलिस ने इसे अपनी वर्दी पर लगाना शुरू कर दिया है।
प्रतीक चिह्न को डीजीपी से लेकर सिपाही तक अपनी वर्दी पर लगाएंगे। इसे वर्दी की शर्ट की दाहिनी जेब के ऊपर लगाया जाएगा। पुलिस की भाषा में प्रतीक चिह्न को इनसिग्निया कहा जाता है। यूपी पुलिस के प्रतीक चिह्न में पुलिस कलर (नीले व लाल रंग) का उपयोग किया गया है।
उसमें अशोक की लाट के नीचे सत्यमेव जयते लिखा है। नीचे उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा है। बीच में दो मछलियों की आकृति बनी हैं। अब डीजीपी से लेकर सिपाही तक पुलिस चिह्न को वर्दी में दाहिनी ओर सीने पर नेमप्लेट के ऊपर धारण करेंगे। अभी पुलिस अधिकारी व कर्मी वर्दी में बाजू पर उत्तर प्रदेश शासन का चिह्न धारण करते थे।