ऑन डिमांड कार चोरी करने वाले गैंग का 'कप्तान' गिरफ्तार, 10 हजार रुपये का घोषित था इनाम
Updated : Thu, 10 Nov 2022 12:11 PM

आगरा में लग्जरी कार चोर गिरोह के इनामी सदस्य मथुरा के भूरा उर्फ कप्तान को थाना कमला नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह गैंग वाहन चुराने के बाद फर्जी कागजात तैयार कर उसे दूसरे राज्यों में बेचता है।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि भूरा अपने साथियों के साथ ऑन डिमांड लग्जरी कार चुराता था। वह फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो, क्रेटा जैसी गाड़ियों के पिछले गेट का लॉक तोड़ने में माहिर है। गाड़ी के अंदर बैठकर ही डिवाइस से नकली चाबी तैयार करता है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रोग्रामिंग सेट कर देते थे, जिससे गाड़ी स्टार्ट हो जाती थी।
वाहन चुराते समय गैंग के सदस्य अपनी पहचान छिपाने के लिए गाड़ी का असली नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगा लेते थे। नकली चाबी बनाने वाली डिवाइस को भी डोंगल लगाकर नेट से कनेक्ट करते थे। डोंगल में लगाने के लिए सिम कार्ड भी फर्जी कागजात पर लेकर आते थे। चोरी की घटना को अंजाम देते समय अपना मोबाइल फोन ऑफ कर लेते थे।
ऐसे चोरी करते थे वाहन
आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि अलग-अलग राज्यों के फर्जी कागजातों से सिम राजू गोली उपलब्ध कराता था। गाड़ी चुराने के बाद गाड़ी की नंबर प्लेट, सिम कार्ड और डोंगल को तोड़कर फेंक देते थे। शहर और टोल पर लगे कैमरों से बचने के लिए गांव के रास्ते से निकलते थे। चोरी की गाड़ियों को आगरा निवासी प्रदीप भदौरिया, राजू गोली उर्फ राकेश शर्मा, बिहार निवासी मदन आरा, मोनी को ढाई से तीन लाख रुपये में बेच देते थे।
आगरा से चोरी किए 10 वाहन
पूछताछ में कप्तान ने बताया कि प्रदीप भदौरिया, विनय, सुरेश, विक्रम, सुनील चक, प्रदीप सिंह, अरिंदम बोस, शैलेंद्र सिकरवार, पुष्पेंद्र, उर्फ कालू, सुजान सिंह उर्फ गुटिया, जितेंद्र गुप्ता, अजय शर्मा, और श्रीधर के साथ मिलकर जगह की रेकी करने के बाद वाहन चुराते थे। आगरा से भी 10 वाहन चुरा चुके हैं। पांच वाहन कमला नगर से ही चोरी की हैं।