• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आगरा कॉलेज में छात्र के साथ अभद्रता के विरोध में हंगामा, एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

Updated : Thu, 10 Nov 2022 11:53 AM

आगरा कॉलेज में एक प्रोफेसर पर छात्र के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई ने बुधवार को प्रदर्शन किया। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र प्रोफेसर के समर्थन में आए। एबीवीपी ने समर्थन में धरना प्रदर्शन किया। इसके चलते कॉलेज परिसर में दिनभर माहौल गरम रहा। छात्र से अभद्रता के मामले में प्राचार्य ने जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है।

एनएसयूआई के छात्रों ने बताया कि बीएससी थर्ड ईयर का छात्र रजत भारती बुधवार को परिचय पत्र लेने के लिए कॉलेज आया था। आरोप लगाया कि वहां पर चीफ प्रॉक्टर अमित अग्रवाल ने रजत के साथ अभद्रता की। जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करते हुए उसके साथ मारपीट भी की गई। इस घटना के विरोध में बुधवार को एनएसयूआई के छात्रों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया।  

वहीं एबीवीपी के छात्रों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। यह मांग भी की कि जिन भी छात्रों का कॉलेज में प्रवेश नहीं है। उन्हें कॉलेज के भीतर ना आने दिया जाए। बिना आई कार्ड के महाविद्यालय में प्रवेश वर्जित किया जाए। आगरा कॉलेज इकाई अध्यक्ष सुमित शर्मा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण आए दिन बाहरी तत्व महाविद्यालय में प्रवेश करते हैं।