• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


ट्रेन के सफर पर निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, बदल गया है इन चार गाड़ियों का रूट तो 12 हैं रद

Updated : Wed, 09 Nov 2022 11:05 AM

जबलपुर- भोपाल मंडल स्थित मालखेड़ी से महादेवखड़ी के मध्य पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा नान इंटर लाकिंग कार्य कराया जाएगा। इसमें प्वाइंट, सिग्नल प्रमुख रूप से शामिल है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि यह कार्य 11 से 17 नवंबर के मध्य होगा। इस अवधि में चार ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है जबकि 12 ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

इन ट्रेनों के रूट में किया बदलाव

- जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस। यह ट्रेन 11, 13 और 16 नवंबर को कटनी साउथ-कटनी जंक्शन, सतना-ओहान केबिन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से होकर चलेगी।

- दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस- यह ट्रेन 12, 14 और 17 नवंबर को न्यू कटनी जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना-ओहान केबिन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से होकर चलेगी।

- पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस अप और लाइन डाउन : यह ट्रेन दस से 17 नवंबर तक न्यू कटनी जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना-ओहान केबिन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से होकर चलेगी।

यह ट्रेनें रहेंगी रद

रद होने की तारीख, ट्रेन का नाम

1- 13 नवंबर, सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

2- 14 नवंबर, निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस

3- 11 व 15 नवंबर, दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

4- 12 व 16 नवंबर, निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस

5- 15 नवंबर, अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस