नालों की सफाई का दावा, एक घंटे की बारिश में बैक मार गए नाले, पार्क के बाहर गंदा पानी
Updated : Wed, 09 Nov 2022 11:01 AM

आगरा नगर निगम ने नालों की सफाई कराने का दावा किया। मगर, एक घंटे की बारिश में ही आवास विकास कालोनी में नाले बैक मारने लगे। बुधवार सुबह सेंट्रल पार्क आवास विकास कालोनी के गेट पर गंदा पानी भर गया। कई घरों में भी गंदा पानी भर गया। बारिश बंद होने के बाद पार्क में टहलने पहुंचे लोगों को लौटना पड़ा।
सुबह एक घंटा बारिश
सुबह पांच से छह बजे तक तेज बारिश हुई। बारिश के बाद शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। आवास विकास कालोनी में नाले की सही तरह से सफाई न होने पर गंदा पानी सड़कों पर भर गया। सेंट्रल पार्क के सामने नाले का गंदा पानी भर गया। इसके साथ ही आवास विकास की कई कालोनियों और बिजलीघर, नरीपुरा में भी बारिश से गंदा पानी रास्तों में भर गया है।
जलभराव और बदबू
बारिश बंद होने के बाद सुबह सात बजे लोग सेंट्रल पार्क में घूमने के लिए पहुंचे, यहां पार्क के बाहर गंदा पानी भरा हुआ था। बदबू आ रही थी, तमाम लोग पार्क के बाहर से ही लौट आए, पार्क में घूमने के लिए नहीं गए। उधर, जिन क्षेत्रों में जलभराव और गंदा पानी भर गया है। वहां सुबह 10 बजे तक नगर निगम की टीम गंदे पानी की निकासी के लिए नहीं पहुंची। अपर नगर आयुक्त एसपी यादव ने बताया कि जिन क्षेत्रों में जलभराव की सूचना मिली है, वहां टीमों को भेजा जा रहा है।