दूर हो गया हवा में घुला जहर, आगरा में हवा अब सांस लेने लायक, देखें अलग अलग इलाकाें में AQI
Updated : Tue, 08 Nov 2022 08:18 AM

मौसम में आ रहे बदलाव ने वायु प्रदूषण की हवा निकाल दी है। मंगलवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 90 रहा। एक माह के बाद 100 से कम एक्यूआइ पहुंचा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार संजय प्लेस और आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन के आसपास एक्यूआइ में एक अंक का अंतर रहा। संजय प्लेस का 114 और आवास विकास का 113 एक्यूआइ रहा। सबसे कम एक्यूआइ रोहता का 66 रहा। अति सूक्ष्म कणों में भी तेजी से कमी आई है। एक तरफ तो पराली जलने में कमी हो रही है, दूसरी तरफ स्थानीय स्तर पर सड़काें पर लगातार छिड़काव कराया जा रहा है। वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में आने से अब चैन की सांस ली जा सकती है।