• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


होने जा रहा है आर्यभट्ट गणित चैलेंज, शामिल होना चाहते हैं तो 15 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

Updated : Tue, 08 Nov 2022 08:16 AM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा आठवीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आर्यभट्ट गणित चैलेंज (एजीसी) 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें बोर्ड से संबद्ध स्कूूल 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसका उद्देश्य इस बात पर ध्यान केंद्रित करना है कि विद्यार्थी गणित को अपने दैनिक जीवन में अपनाने में सक्षम बनें।

एजीसी के लिए पंजीकरण सीबीएसई की वेबसाइट सीबीएसई डाट एनआइसी डाट इन और सीबीएसई अकेडमिक डाट एनआइसी डाट इन पर कर सकते हैं। एजीसी लेवल-वन और लेवल-टू, दो स्तर पर आयोजिक किया जाएगा। लेवल-वन प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर पेन पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। जबकि लेवल-टू प्रतियोगिता सीबीएसई द्वारा आनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। पहले चरण में प्रतिभाग करने के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा।

10वीं तक के विद्यार्थी होंगे शामिल
इस परीक्षा के पहले चरण में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा आठवीं से 10वीं तक के विद्यार्थी स्कूल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए पात्र हैं। जबकि पहले चरण में पंजीकृत प्रत्येक संबद्ध स्कूल से केवल शीर्ष तीन विद्यार्थियों को ही आर्यभट्ट गणित चैलेंज (एजीसी) लेवल-टू प्रतियोगिता के लिए पात्रता प्राप्त होगी। सीबीएसई आर्यभट्ट गणित चैलेंज की अवधि दोनों स्तर पर एक-एक घंटे होगी।