आगरा के लोगो की थाली में अब नज़र आएगा आलू
Updated : Mon, 07 Nov 2022 12:00 AM

अब आगरा में आने लगा पंजाब से नया आलू , जिससे कोल्ड स्टोरेज में आलू पुराना आलू आ जायेगा । इसी कारण से अब आलू के दाम गिरेंगे । आगरा में हर साल 72 हजार हेक्टेयर में आलू पैदा होता है । माना जाता है कि करीब करीब 450 से 500 ट्रक आलू नियमित दिल्ली , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र आदि प्रदेशों के मंडी में जाते हैं ।