हॉलीवुड की सुपर मॉडल गिगी हदीद ने कहा ट्विटर को अलविदा
Updated : Mon, 07 Nov 2022 03:37 PM
.jpeg)
इन दिनों ट्विटर को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है , उसी कड़ी में बॉलीवुड की सुपर मॉडल गिगी हदीद ने भी ट्विटर को बाय बाय बोल दिया । गिगी हदीद ने ट्विटर को नफरत औऱ हिंसा फैलाने का प्लेटफ़ॉर्म बताया । बतातें चले कि गिगी हदीद के अलावा सारा बैरेलिस और मिक फोले आदि सुपरस्टार भी शामिल है जो ट्विटर को अलविदा बोल चुके है ।