• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


दलित दूल्हे पर तानी बंदूक, बाबा का बट से सिर फोड़ा; महापुरुषों की तस्वीरें तोड़ने का भी आरोप

Updated : Tue, 11 Mar 2025 10:43 PM

बरात निकालने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने बंदूक की बट से दलित दूल्हे के बाबा का सिर फोड़ दिया। दूल्हे पर भी बंदूक तान दी। आरोप है कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों की तस्वीरें भी तोड़ी गईं। छह मार्च को हुई इस घटना की रिपोर्ट 10 मार्च की शाम लिखी जा सकी।

पीड़ित के पिता का कहना है कि उन्होंने सात तारीख को ही पुलिस से शिकायत की थी। सैंया के एसीपी देवेश कुमार का कहना है कि शिकायत हमें देरी से प्राप्त हुए। एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच में कहासुनी का मामला पाया गया है। महापुरुषों का अपमान या बंदूक तानने का तथ्य सामने नहीं आया है। दो बरातों के आमने-सामने आने से विवाद हुआ था।

गांव अजीजपुर में छह मार्च को मुकेश जाटव के बेटे विशाल की बरात आई थी। रात करीब 9 बजे बरात चढ़ रही थी। इसी बीच गांव से विष्णु शर्मा के बेटे यश की बरात की निकासी हो रही थी। पूजा वाटिका के सामने दोनों बरात सामने-सामने आ गईं। निकलने को लेकर विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बरातों को अपनी उपस्थिति में निकालकर मामले को शांत कराया।

 

विदाई के बाद मुकेश जाटव ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बरात की चढ़ाई के दौरान कुछ लोग कार से आए और निकलने को लेकर झगड़ा करने लगे। विष्णु शर्मा और उनके पुत्र सहित कुछ अज्ञात लोगों ने जातिसूचक गालियां दीं और महापुरुषों की तस्वीरें तोड़ने के साथ ही दूल्हे पर बंदूक तान दी।

 

दूल्हा के बाबा ज्ञानीराम ने बचाव किया तो बंदूक की बट मारकर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने चार दिन बाद सोमवार शाम दूसरे पक्ष के दूल्हे यश के पिता विष्णु शर्मा और उनके बेटे व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।