• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


कक्षा 2 के छात्र ने प्राइमरी स्टूडेंट से थूक चटवाया, वॉशरूम में किया बंद: काउंसलिंग हुई तो बच्चे ने सुनाई आपबीती

Updated : Fri, 07 Mar 2025 10:53 PM

 

हंसी-ठिठोली और खिलौनों से खेलने वाली उम्र में एक प्रतिष्ठित स्कूल के बच्चे ने ऐसी हरकत की, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया। दयालबाग स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र ने प्रैप टू (प्री प्राइमरी टू) के छात्र को स्कूल के वॉशरूम में बंद कर दिया।

छुट्टी के बाद स्कूल बस में अपने जूतों पर थूककर उससे चटवाया। मना करने पर थप्पड़ जड़ दिए और रस्सी से लटकाकर और गला काटने तक की धमकी दे डाली। प्रताड़ना से दहशत में आए छह वर्षीय छात्र ने स्कूल जाना बंद कर दिया।

 

स्वजन ने काउंसलिंग कराई, तब यह कहानी सामने आई। अब स्वजन ने अपर पुलिस आयुक्त से मामले की शिकायत की है। उधर, स्कूल प्रबंधन ने जांच पूरी होने तक आरोपित छात्र के स्कूल आने पर रोक लगा दी है।

लोहामंडी क्षेत्र की पाश कॉलोनी में रहने वाले सोल कारोबारी का छह वर्षीय बेटा दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रैप टू (प्री प्राइमरी) कक्षा का छात्र है। तीन फरवरी से वह स्कूल नहीं गया। स्कूल जाने की बोलते ही वह कांपने लगता था। कारोबारी को लगा कि वायरल बुखार होगा। उन्होंने कई चिकित्सकों को दिखाया, लेकिन तबीयत ठीक नहीं हुई।

 

रात में वह सोते-सोते बड़बड़ाता था कि मुझे मत मारो, अचानक डरकर उठकर बैठ जाता था। कारोबारी ने एक सप्ताह पहले बच्चे को बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण जैन को दिखाया, रिपोर्ट देखकर उन्हें सब सामान्य लगा। उन्होंने बच्चे को भरोसे में लेकर पूछा तो उसने बताया कि बस में गंदा बच्चा उसे परेशान करता है। उससे थूक चटवाता है। तब कारोबारी को पता चला कि इसलिए वह डरा है।

बच्चे ने डर के कारण पूरी बात नहीं बताई थी। कारोबारी ने चार दिन पहले स्कूल में शिकायत की। आरोप है कि स्कूल प्रबंधक ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। तीन दिन पहले कारोबारी परिवार के साथ बच्चे को साथ बैठाकर प्यार से पूछा, तो उसकी बातें सुनकर हम सन्न रह गए। उसने डरते-डरते बताया कि सीनियर छात्र ने उसे एक बार स्कूल के वॉशरूम में बंद कर दिया।