रात का खाना खाकर सोने गए थे पति-पत्नी, सुबह कमरा देखकर चीखने लगे घर के लोग; एक वर्ष पहले हुई थी शादी
Updated : Tue, 04 Mar 2025 10:11 PM

डौकी के गांव नरि कांकर में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह 22 वर्ष के लवकुश और उनकी 20 वर्ष की पत्नी राखी के शव कमरे में फंदे पर लटके मिले।दंपती की शादी एक वर्ष से पहले हुई थी। आत्महत्या के पीछे पति-पत्नी के बीच कलह बताई गई है। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस से स्वजन ने शव पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस स्वजन को समझाने का प्रयास कर रही है।
गांव नरि कांकर के रहने वाले लवकुश की शादी एक वर्ष पहले राखी से शादी हुई थी। राखी का मायका गांव झोरियान पिनाहट में है। बताया जाता है कि सोमवार की रात दोनों खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गए थे। सुबह नौ बजे स्वजन कमरे में पहुंचे तो लवकुश और राखी को दुपट्टे से पंखे से लटका पाया। स्वजन की चीख-पुकार सुनकर जुटे गांव के लोगों ने दोनों को फंदे से नीचे उतारा। दोनों की मृत्यु हाे चुकी थी।
जानकारी होने पर राखी के स्वजन भी पहुंच गए। परिवार के करीबी लोगों ने बताया पति-पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई, स्वजन शवों का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे। पुलिस स्वजन को समझाने का प्रयास कर रही है।