तीन सड़क हादसों में नव दंपती समेत 11 की मौत, कई परिवारों की छींन लीं खुशियां
Updated : Sun, 02 Mar 2025 11:30 PM

शनिवार को सड़कें हादसों से लाल हो गईं। सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में चार की मौत से दिन की शुरूआत हुई। दोपहर में फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में नव विवाहित दंपती की जान चली गई।इसके बाद रात में आगरा-कागारौल रोड पर बाइकों की टक्कर में पांच की मृत्यु हो गई।तीन हादसों में 11 लोगों की मृत्यु से कई परिवार गम में डूब गए।
पहला हादसा शनिवार सुबह 5.30 बजे फतेहाबाद क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 27 पर हुआ।महाकुंभ से स्नान और वाराणसी से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की स्लीपर कोच बस सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। यहां हादसे में चार की मृत्यु हो गई। इनमें से एक-एक श्रद्धालु मीरजापुर और आगरा व दो श्रद्धालु जोधपुर के थे। वहीं 23 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।सभी की हालत खतरे से बाहर है।
फतेहपुर सीकरी कागरौल मार्ग पर दोपहर एक बजे दूसरा हादसा हुआ। राजस्थान के बयाना में खड़ली गरासिया गांव में रहने वाले नरेंद्र नवविवाहित पत्नी राधा को इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने बाइक से ले जा रहे थे। कागारौल रोड पर सामने से आ रही बाइक से टक्कर के बाद वे पत्नी के साथ रोड पर गिर पड़े। वे उठ पाते, उससे पहले ही पीछे से आई कार ने उन्हें रौंद दिया। नरेंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि पत्नी की अस्पताल में उचार के दौरान सांसें थम गईं।
तीसरा हादसा रात 10.15 बजे कागारौल क्षेत्र में नगला मीरा के पास हुआ। यहां आमने-सामने से दो बाइक टकरा गईं। एक बाइक पर चार व दूसरी बाइक पर दो युवक थे। हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि छठवें को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों में चार सैंया क्षेत्र के रहने वाले थे और एक किरावली का रहने वाला था। जानकारी होते ही स्वजन देर रात एसएन इमरजेंसी पर पहुंच गए। रो-रोकर स्वजन का बुरा हाल हो गया।