क्या है कपल थेरेपी? जो मैरिड लाइफ की प्रॉब्लम्स को करती है सॉल्व, टेलीमानस ओपीडी में 24 घंटे काउंसलिंग
Updated : Sun, 02 Mar 2025 11:28 PM

टीसीएस कंपनी के मैनेजर ने शादी के एक वर्ष बाद खुदकुशी कर ली। शादी के कुछ दिन बाद ही तलाक की नौबत आ रही है। पति -पत्नी के बीच झगड़े हो रहे हैं। इस तरह के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में संचालित साइको सोशल क्लीनिक में पति -पत्नी के बीमार संबंधों का कपल थेरेपी से इलाज किया जा रहा है। वहीं, टेलीमानस ओपीडी में 24 घंटे फोन पर काउंसलिंग की जा रही है, परामर्श भी दिया जा रहा है।
पति- पत्नी के बीच संवादहीनता से बीमार हो रहे संबंध
अधिक उम्र में शादी, एकल परिवार के साथ पति- पत्नी के बीच संवादहीनता से संबंध बीमार हो रहे हैं। सुख दुख में एक दूसरे का साथ देने वाले दंपती छोटी छोटी बातों पर झगड़ा कर रहे हैं। एक दूसरे की बात नहीं मान रहे हैं।
पति पत्नी से ही सुझाव मांगते हैं, फैमिली थेरेपी, कपल थेरेपी दी जा रही है इससे आए दिन लड़ने वाले दंपती खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। टेलीमानस ओपीडी के नंबर 14416 पर 24 घंटे फोन कर इस तरह की समस्या होने पर संपर्क किया जा सकता है। ओपीडी में हर रोज 150 से 200 काल आ रही हैं, इसमें से 20 प्रतिशत मामले इसी तरह के हैं।