• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


एक और अतुल सुभाष: आगरा में पत्नी उत्पीड़न से तंग शख्स ने किया सुसाइड, गले में फंदा कसकर रोते हुए बनाया वीडियो

Updated : Fri, 28 Feb 2025 10:50 PM

मानव शर्मा टीसीएस में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर मुंबई में कार्यरत थे। 24 फरवरी की सुबह 5 बजे घर में फंदा लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। 26 फरवरी को एयरफोर्स से रिटायर्ड पिता नरेंद्र कुमार शर्मा तहरीर लेकर थाने गए। इसके साथ ही वहां सिपाहियों ने मुकदमा दर्ज न कर उनसे कह दिया कि अधिकारी महाशिवरात्रि की ड्यूटी में हैं।

पापा सारी, मंमी सारी, अक्कू सारी...अब मैं विदा ले रहा हूं। डिफेंस कालोनी में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मैनेजर ने शादी के एक वर्ष बाद ही पत्नी के उत्पीड़न से तंग होकर जान दे दी। इंजीनियर ने पंखे से फंदा कसा। उन्होंने गले में फंदा कसकर रोते हुए 6.57 मिनट का वीडियो बनाया है।

 

मां-बाप को परेशान न करने की अपील की

 

कहा द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन...प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं। पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए। मां-बाप को परेशान न करने की अपील की। इसके बाद फंदा कस लिया। स्वजन शिकायत लेकर पुलिस तक पहुंचे तो महाशिवरात्रि की व्यस्तता बताकर टहला दिया।

 

पत्नी के टॉर्चर के बाद ही जान दे दी

 

गुरुवार को पिता ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने बेंगलुरू में एआइ इंजीनियर सुभाष मोदी की आत्महत्या की याद ताजा कर दी, जिसने पत्नी के टॉर्चर के बाद ही जान दी थी।

सदर क्षेत्र स्थित डिफेंस कालोनी के रहने वाले मानव शर्मा टीसीएस में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर मुंबई में कार्यरत थे। 24 फरवरी की सुबह 5 बजे घर में फंदा लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। 26 फरवरी को एयरफोर्स से रिटायर्ड पिता नरेंद्र कुमार शर्मा तहरीर लेकर थाने गए।

 

बहू और उसके मायके वालों को जिम्मेदार ठहराया

 

वहां सिपाहियों ने मुकदमा दर्ज न कर उनसे कह दिया कि अधिकारी महाशिवरात्रि की ड्यूटी में हैं। इसके बाद नरेंद्र शर्मा घर लौट आए। इसके बाद सीएम पोर्टल पर शिकायती पत्र में उन्होंने अपने अकेले बेटे की आत्महत्या के लिए बहू और उसके मायके वालों को जिम्मेदार ठहराया है।