बाइक सवार तीन दोस्तों को डंपर ने रौंदा, 10 KM तक ले गया घसीटते; मंजर देख कांप उठे राहगीर
Updated : Fri, 28 Feb 2025 10:45 PM

आगरा में तीन दोस्तों को गुरुवार रात बालू से भरे डंपर ने रौंद दिया। टक्कर के बाद एक युवक बाइक के साथ डंपर में फंस गया। युवक 10 किमी तक फंसकर घिसटता गया। पीछे लगी पुलिस ने घेराबंदी कर किसी तरह से डंपर को रुकवाया। बाइक के साथ फंसे युवक का क्षतविक्षत हालत में शव बरामद हुआ। बाकी दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक से शादी में शामिल होने जा रहे फिरोजाबाद के तीन दोस्तों को गुरुवार रात बालू से भरे डंपर ने रौंद दिया। टक्कर के बाद एक युवक बाइक के साथ डंपर में फंस गया। चालक डंपर दौड़ता रहा और युवक 10 किमी तक फंसकर घिसटता गया। पीछे लगी पुलिस ने घेराबंदी कर किसी तरह से डंपर को रुकवाया। बाइक के साथ फंसे युवक का क्षतविक्षत हालत में शव बरामद हुआ। बाकी दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवकों में से कोई भी हेलमेट नहीं लगाए था।
रात साढ़े नौ बजे फिरोजाबाद के 22 वर्ष के शिवकुमार एक शादी में शामिल होने बाइक से आ रहे थे। बाइक पर दो मित्र 24 वर्षीय किताब सिंह और 28 वर्षीय माखन सिंह भी थे। रास्ते में पीछे से आते बालू से भरे तेज रफ्तार डंपर ने तीनों को बाइक समेत रौंद दिया। हादसे में शिव कुमार और किताब सिंह की मौके पर मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चालक युवक टक्कर के बाद डंपर में फंस गया। डंपर बाइक और युवक को घसीटता ले गया। बाइक में फंसे युवक को वहां से गुजरते वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने डंपर का पीछा शुरू कर दिया। तेज रफ्तार में डंपर को चलते देखकर पीछा करती पुलिस और राहगीरों का उसे ओवरटेक करने का साहस नहीं हुआ।