• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Taj Mahotsav 2025: 'मशहूर गुलाटी' के संग रंग दे तू मोहे गेरुआ... पर गूंजे दर्शकों के ठहाके, मिमिक्री ने खूब हंसाया

Updated : Thu, 27 Feb 2025 12:00 AM

शिल्पग्राम में सजा ताज महोत्सव। मंच के सामने दर्शक दीर्घा में शाम से ही दर्शक जुटने लगे थे। मंच पर एक के बाद एक कलाकार अपनी प्रस्तुति से रंग जमा रहे थे। दर्शकों को इंतजार था अभिनेता व कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का।

 

रात 9:50 बजे सुनील ग्रोवर ने हरी साड़ी पहने गुत्थी के किरदार में मंच पर एंट्री ली तो तालियों के साथ ही सीटियां गूंज उठीं। गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार में उन्होंने दर्शकों को अपने चुटीले अंदाज से जमकर गुदगुदाया। देर रात तक उनकी कॉमिक टाइमिंग और हंसगुल्लों पर दर्शक ठहाते लगाते रहे।

 

विकल्प मेहता ने गुदगुदाया

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में अक्षय कुमार की मिमिक्री करने वाले अभिनेता विकल्प मेहता ने रात 9:30 बजे बाइक पर बैठकर फिल्म सूर्यवंशी के टाइटल ट्रैक सूर्यवंशी... पर एंट्री ली। देसी ब्यॉय... और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी... पर डांस करने के बाद उन्होंने अक्षय कुमार की मिमिक्री की तो दर्शक ठहाके लगाने लगे। फिल्म राउडी राठौर का जो मैं बोलता हूं वो मैं करता हूं... और हेराफेरी फिल्म का बाबू भईया... डायलॉग उन्होंने सुनाया।

आइला रे आइला... गीत पर डांस किया। रात 9:50 बजे आज की रात मजा आंखों से लीजिए... गीत पर सुनील ग्रोवर ने गुत्थी के रूप में एंट्री ली तो दर्शक दीर्घा में तालियां और सीटियां गूंजने लगीं। गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल... गीत पर स्वच्छता का संदेश देने के बाद जब कॉमिक टाइमिंग के साथ उन्होंने कहा कि मेरे हसबैंड मुझे प्यार नहीं करते... तो दर्शक पेट पकड़कर हंसने लगे। हम सपेरे की बेटी हैं, काला जादू दिखाऊंगी... पर एक्ट कर उन्होंने रंग जमाया। मंच पर जब महेश माइक लगाने आए तो उन्हें पकड़कर गोद में उठा लिया।

सुनील ग्रोवर मंच के पार्श्व में गए तो विकल्प मेहता ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देने के साथ बम भोले गीत पर डांस किया। स्टेज से उतरकर वह दर्शकों के बीच आ गए। दूसरी बार सुनील ग्रोवर डॉक्टर मशूहर गुलाटी के रूप में दर्शकों के सामने आए। नर्स के साथ मंच पर आने पर पंडाल तालियों से गूंज उठा। वह स्टेज से नीचे उतर आए और दर्शकों से संवाद किया। बाद में उन्होंने युवतियों व महिलाओं को मंच पर बुला लिया। रंग दे तू मोहे गेरुआ... पर लाटपोट करने वाली प्रस्तुति पर शिल्पग्राम में देर तक ठहाके गूंजे।