पार्क की भूमि पर कब्जे में पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर को नोटिस, सांसद राजकुमार चाहर बोले - बुलडोजर चलाएं
Updated : Mon, 17 Feb 2025 10:25 PM

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद ताजमहल के पास विभव नगर में पार्क की भूमि पर पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर और कारोबारियों ने कब्जा कर लिया है। सांसद राजकुमार चाहर की शिकायत पर हुई जांच में यह खुलासा हुआ है। नगर निगम ने कब्जा करने वालों को नोटिस जारी किए हैं। सांसद ने बुलडोजर चलाकर पार्क की भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
सुप्रीम कोर्ट के ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) में हरियाली के संरक्षण के आदेश हैं। मगर, ताजमहल के पास विभव नगर में पार्क की भूमि पर ही पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रामसकल गुर्जर व कारोबारियों ने कब्जा कर लिया। पार्क की भूमि, चहारदीवारी कराकर अपने घर में मिला ली।
स्थानीय निवासियों की शिकायताें को जिम्मेदार विभाग लंबे समय तक दबाए रहे। सांसद राजकुमार चाहर की शिकायत पर मंडलायुक्त ने नगर निगम व एडीए की संयुक्त टीम से जांच कराई। टीम ने निरीक्षण कर पार्क की 789 वर्ग मीटर भूमि पर पूर्व मंत्री और कारोबारियों का कब्जा पाया। नगर निगम ने पार्क की भूमि पर कब्जा करने वालों को नाेटिस जारी किए हैं। उधर, सांसद राजकुमार चाहर ने बुलडोजर चलाकर पार्क की भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग प्रशासन से की है।
फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने विभव नगर कॉलोनी सेक्टर दो ब्लॉक 16 में पार्क की भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायत मंडलायुक्त से की थी। भूमि को कब्जामुक्त कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उन्होंने की थी। शिकायत की जांच को चार नवंबर को नगर निगम और एडीए की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने 27 जनवरी को विभव नगर में निरीक्षण किया। इसके बाद पार्क की भूमि पर कब्जा कर घर की चहारदीवारी में शामिल करने वालों की सूची तैयार की गई। जांच रिपोर्ट में उल्लेख है कि पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर ने पार्क की 160 वर्ग मीटर भूमि को अपने घर की चहारदीवारी में शामिल कर लिया है।