• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra Accident News: ट्रक की टक्कर से पिता-पुत्र मौत, 30 फीट तक बाइक घसीटते ले गया चालक; शाेर मचाने पर भागा

Updated : Mon, 17 Feb 2025 10:23 PM

आगरा में एक दर्दनाक हादसे में एक ट्रक ने बाइक सवार पिता और पुत्र को रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक उन्हें 30 कदम तक घसीटता ले गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

कालिंदी विहार में बाइक पर जा रहे पिता और पुत्र को रौंद दिया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक दोनों को घसीटते ले गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया। कालिंदी विहार रोड पर जाम लग गया।

 

र टेडी बगिया निवासी राकेश अपने बेटे करण के साथ सोमवार की दोपहर करीब एक बजे कालिन्दी विहार 100 फीट रोड से  शाहदरा की तरफ एक बाइक पर जा रहे थे। तभी टेढ़ी बगिया की तरफ से आए तेज गति ट्रक ने राज गार्डन के सामने दोनों की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी इस हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों क के अनुसार बाइक सवार पिता और पुत्र को ट्रक ने टक्कर मारने के बाद 30 कदम तक घसीट कर ले गया था। ट्रक के अगले हिस्से में बाइक बुरी तरह से फंस गई थी ।

 

चालक कूद कर भागा

इस हादसे के बाद चालक ने 30 से 35 कदम तक ट्रक को खींच कर ले जाने लगा। उसके  बाद  जब राहगीरों ने ट्रक चालक को देखते हुए शोर मचाया तो ट्रक चालक चलते ट्रक से कूद कर भाग गया।  लोगों ने उसका काफी दूर तक पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।