दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना के बाद आगरा प्रशासन अलर्ट, 10 ट्रेनों को किया गया निरस्त
Updated : Mon, 17 Feb 2025 10:21 PM

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद आगरा प्रशासन अलर्ट हो गया है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने 16 और 17 फरवरी को चलने वाली 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। कालिंदी एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया है। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 16 फरवरी को 6 ट्रेनों व 17 फरवरी को 13 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में यात्रियों की मौत के बाद उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने 16 और 17 फरवरी को चलने वालीं 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही दो ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। प्रयागराज तक चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस 17 फरवरी को कानपुर रेलवे स्टेशन तक की जाएगी।
कानपुर से ही इस ट्रेन को भिवानी के लिए रवाना किया जाएगा। ट्रेनें निरस्त होने का असर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर पड़ा। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज शशिकांत त्रिपाठी की ओर से इस संंबंध में जानकारी दी गई।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भिवानी से प्रयागराज तक जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस 17 फरवरी को कानपुर तक ही जाएगी। यहीं से इस ट्रेन को वापस भिवानी के लिए अपने निर्धारित समय पर रवाना किया जाएगा।
इसके साथ ही 16 फरवरी को अप की महाबोधि एक्सप्रेस, रीवा आवत एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस तथा डाउन की महाबोधि एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, रांची गरीब रथ, चौरीचोरा एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है।