• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


SN में होगा किडनी ट्रांसप्लांट... ये हैं सर्जरी के चार्ज

Updated : Sun, 16 Feb 2025 01:08 PM

एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में अब किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। सुपर स्पेशियलिटी विंग में पांच मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ करते हुए महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीजीएमई) किंजल सिंह ने यह घोषणा की। इसके अलावा न्यूरो सर्जरी यूरो सर्जरी और ग्रेस्ट्रो सर्जरी जैसी जटिल सर्जरी भी अब एसएस विंग में महज 1000 से 5000 रुपये में की जाएंगी।

एसएन मेडिकल कॉलेज में गुर्दा प्रत्यारोपण भी किया जाएगा। सुपरस्पेशियलिटी (एसएस) विंग में शुक्रवार को पांच मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) का शुभारंभ करने के बाद महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीजीएमई) किंजल सिंह ने कहा कि जल्द ही गुर्दा प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू की जाएगी। वहीं, एसएस विंग की ओटी में न्यूरो सर्जरी (दिमाग की सर्जरी), यूरो सर्जरी (मूत्रमार्ग संबंधी सर्जरी) और ग्रेस्ट्रो सर्जरी (पेट की सर्जरी) एक हजार से पांच हजार रुपये तक में की जाएंगी।

 

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) में 200 करोड़ से बनी एसएस विंग में पांच माड्यूलर ओटी बनाए गए हैं। इसमें दुर्घटना में घायलों की न्यूरो सर्जरी, मूत्र मार्ग संबंधी समस्याओं से पीड़ित मरीजों की यूरो सर्जरी, पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की गेस्ट्रो सर्जरी और ह्रदय रोगियों की हार्ट सर्जरी की जानी है। मगर, हार्ट सर्जरी के लिए अभी हार्ट लंग मशीन नहीं आई है।

 

जल्द हार्ट सर्जरी शुरू कराने के निर्देश

डीजीएमई किंजल सिंह ने कहा कि प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता को हार्ट सर्जरी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं, कार्यदायी संस्था से जल्द से जल्द मशीन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। एसएस विंग में मरीजों को अत्याधुनिक सर्जरी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कैथ लैब और आइसीयू का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही कैंसर मरीजों की अत्याधुनिक रेडियो थेरेपी के लिए बने लायनेक ब्लाक, महिला छात्रावास, निर्माणाधीन छात्रावास और लेडी लायल में इंटीग्रेटेड कैंपस के निर्माण को देखा।

प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएस विंग में नेफ्रोलाजिस्ट तैनात हैं, गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए बजट का प्रस्ताव भेजा गया है। राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन से भी अनुमति ली जा रही है। न्यूरोलाजी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर पीके माहेश्वरी की न्यूरोलाजिलक प्रैक्टिस पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया। अधीक्षक डॉक्टर ब्रजेश शर्मा, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा. टीपी सिंह, रेडियो डायग्नोस्टिक विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर हरि सिंह, आइसीयू प्रभारी डॉक्टर अतिहर्ष मोहन, डॉक्टर सुशील सिंघल, डॉक्टर बसंत गुप्ता आदि मौजूद रहे।