आगरा में वायु प्रदूषण स्तर में सुधार
Updated : Sun, 06 Nov 2022 03:31 PM
.jpeg)
इन दिनों जब प्रदूषण स्तर अपने चरम सीमा पर है उस समय आगरा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक से मध्यम की ओर गतिमान है । ए क्यू आई इंडेक्स में काफी गिरावट देखी गयी है ।
लोग अभी भी सुरक्षा के तरीके अपना रहे है ।
बताते चले कि ए क्यू आई इंडेक्स का मध्यम स्तर 101 से 200 के बीच माना जाता है ।
इसलिए अभी भी हम सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है ।