• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


24 घंटे तक अंधेरे में रहेंगे यूपी के ये गांव, कल से नहीं होगी बिजली की सप्लाई

Updated : Wed, 12 Feb 2025 12:25 PM

यूपी के आगरा में कई गांवों में 13 से 14 फरवरी तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कुकथला उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि के कारण नागर कुकथला नगला कुकथला कठवारी मंगूर्रा भिलावटी रैपुरा अहीर गांवों में 24 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। इस दौरान पानी और बिजली से संबंधित पूर्व में ही इंतजाम कर लें। यहां पांच से दस केवीए की क्षमता बढ़ेगी।

उपकेंद्र कुकथला की क्षमता वृद्धि की जा रही है। जिसके कारण 13 फरवरी को सुबह आठ बजे से 14 फरवरी सुबह आठ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसे ध्यान में रखते हुए पानी और बिजली से संबंधित पूर्व में ही इंतजाम कर लिए जाएं।

 

अवर अभियंता सुनील चंद सिंह ने बताया कि उपकेंद्र कुकथला पर पांच केवीए से 10 केवीए क्षमता वृद्धि की जा रही है। जिसके कारण 13 फरवरी से 24 घंटे के लिए नागर, कुकथला, नगला कुकथला, कठवारी, मंगूर्रा, भिलावटी, रैपुरा अहीर गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

13 फरवरी को सुबह आठ बजे कट जाएगी बिजली

उपकेंद्र कुकथला की क्षमता वृद्धि की जाएगी, जिसके कारण आधा दर्जन गावों की बिजली 13 फरवरी सुबह आठ बजे से 14 फरवरी सुबह आठ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपकेंद्र की पांच से 19 एमवीए की क्षमता बढ़ाई जाएगी। 24 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी।

 

आगरा-शमशाबाद रोड स्थित पावर ग्रिड पर मंगलवार सुबह भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान पंचायत के लिए एकत्रित हुए। किसानों ने टेंट लगाना शुरू किया तो पुलिस ने रोक दिया। इससे गुस्साए किसान पावर ग्रिड के गेट पर धरने पर बैठ गए। दोपहर एक बजे तक जब कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो किसानों ने फ्री बिजली की मांग करते हुए पावर ग्रिड में ताला जड़ दिया। अफसरों से वार्ता के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।