• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


UP Accident: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं संग हादसा, फिरोजाबाद में बस पलटने से एक महिला की मौत; आगरा में दो घायल

Updated : Wed, 12 Feb 2025 12:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस आगरा में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में दो श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनों से रवाना किया। वहीं फिरोजाबाद जिले में हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 18 सवारियां घायल हुई हैं।

प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं काे लेकर आ रही बस मंगलवार सुबह छह बजे एत्मादपुर में इनर रिंग रोड पर रहनकलां के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। चालक को झपकी लगने पर हादसा होने पर सवारियों में चीख-पुकार मा मच गई।

 

बस में 40 यात्री थे, जो महाकुंभ से लौटकर मथुरा जा रहे थे। हादसे में श्रद्धालु मूलचंद उनकी पत्नी पुष्पा घायल हो गईं। दोनों भरतपुर रहासभगोरा भरतपुर रोड मथुरा के रहने वाले हैं। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सकुशल अन्य यात्रियों को पुलिस ने दूसरे वाहनों से भेज दिया।

हादसा मंगलवार सुबह छह बजे हुआ। मथुरा के भरतपुर रोड के रहने वाले 40 श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करके प्रयागराज से लौट रहे थे। इनर रिंग रोड पर चालक को झपकी लगने से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ गई। हादसे से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस के रुकते ही उसमें सवार लोग कूद कर भाग निकले। श्रद्धालुओं का कहना था कि गनीमत रही कि बस डिवाइडर पर ही रुक गई। डिवाइडर को पार करके सड़क के दूसरी ओर नहीं गई, अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था।

एसीपी एत्मादपुर पीयूषकांत राय ने बताया कि हादसा चालक को झपकी लगने से हुआ। सभी सवारियां सकुशल हैं। उन्हें दूसरे वाहनों से मथुरा रवाना कर दिया गया।