NEET UG 2025: आज जारी हो सकता है नीट यूजी नोटिफिकेशन, आवेदन के लिए APAAR ID जरूरी नहीं, पढ़ें सब डिटेल
Updated : Fri, 31 Jan 2025 11:39 AM

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2025 नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कैंडिडेट्स उसमें एग्जाम पैटर्न परीक्षा शुल्क परीक्षा सिलेबस मार्किंग स्कीम से लेकर अन्य अहम डिटेल्स चेक कर सकते हैं। साथ ही इसके अनुसार ही परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को नीट यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट करना होगा।
मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए अहम अपडेट है। देश भर के कॉलेजों में यूजी प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन आज , 31 जनवरी, 2025 को जारी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए आधिकारिक सूचना जारी करके प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, इस संबंध में अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कोई सूचना नहीं जारी की गई है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपडेट चेक करते रहें, जिससे उन्हें लेटेस्ट अपडेट मिल सके।
नीट यूजी परीक्षा के आवेदन के लिए अब अपार आईडी कार्ड जरूरी नहीं है। स्टूडेंट्स अन्य उपलब्ध माध्यमों से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक्त APAAR ID और आधार कार्ड की जरूरत होगी। हालांकि, अब एनटीए ने कहा है कि स्टूडेंट्स अन्य माध्यमों से भी अप्लाई कर सकते हैं।
नीट यूजी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in 2025 पर जाना होगा। अब, यहां होमपेज पर उपलब्ध एक्टिविटी सेक्शन के तहत नीट यूजी आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें। अब, एक वैध ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए आगे बढ़ें। यहां, पासवर्ड जनरेट करें और सिक्योरिटी क्वैश्चन का उत्तर दें। जेनरेट क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके फिर से लॉगिन करें। नीट फॉर्म पर सभी आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें।नीट पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और दर्ज किए गए विवरण की समीक्षा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए NEET UG पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें।