Mihir Ahamed Suicide: ‘टॉयलेट सीट चटवाई, कमोड में सिर डाला', केरल में 15 साल के छात्र ने किया सुसाइड, मां ने किए खुलासे
Updated : Fri, 31 Jan 2025 11:38 AM

केरल के कोच्चि से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि कोच्चि के पास त्रिप्पुनिथुरा में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले मिहिर अहमद ने अपने फ्लैट से नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद अब मिहिर अहमद के परिवार ने केरल के पुलिस महानिदेशक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। इसकी जानकारी सूत्रों ने गुरुवार 30 जनवरी को दी।
केरल के कोच्चि से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि कोच्चि के पास त्रिप्पुनिथुरा में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले मिहिर अहमद ने अपने फ्लैट से नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली।
इस घटना के बाद अब मिहिर अहमद के परिवार ने केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। इसकी जानकारी सूत्रों ने गुरुवार, 30 जनवरी को दी।
मां ने लगाए स्कूल पर गंभीर आरोप
मिहिर की मां ने आरोप लगाया कि स्कूल में उसे गंभीर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। परिवार ने यह भी दावा किया कि मिहिर कुछ छात्रों द्वारा क्रूर रैगिंग का भी शिकार हुआ था।
यह घटना 15 जनवरी को त्रिप्पुनिथुरा के च्वाइस पैराडाइज टॉवर में हुई थी। सलीम और राजना का बेटा मिहिर फ्लैट की 26वीं मंजिल से नीचे गिरा और उसकी तुरंत मौत हो गई। वह थिरुवनीयूर ग्लोबल पब्लिक स्कूल का छात्र था।
दोस्तों के साथ की गई चैट से हुए कई गंभीर खुलासे
मिहिर की मौत के बाद उसके दोस्तों से सोशल मीडिया पर चैट के जरिए परिवार को उसके दर्दनाक अनुभवों के बारे में पता चला। उन्होंने ग्लोबल पब्लिक स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मिहिर को छोटी-छोटी गलतियों के लिए भी अमानवीय सजा दी जाती थी।
थ्रिप्पुनिथुरा हिल पैलेस पुलिस ने चॉइस पैराडाइज टॉवर के मालिक रॉबिन जोस और जोस मैथ्यू द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 15 जनवरी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
मिहिर की मां ने बाल कल्याण आयोग से भी संपर्क कर उन आरोपों की जांच की मांग की है कि उसके पूर्व स्कूल जीईएमएस कोच्चि के उप-प्रधानाचार्य द्वारा उसे परेशान किया गया था।
जबकि पुलिस जांच जारी है, उन्हें डर है कि डिजिटल साक्ष्य हासिल करने में देरी से अपराधियों को महत्वपूर्ण सबूत मिटाने का समय मिल सकता है।