• Home
  • Mon, 17-Feb-2025

Breaking News


Maha Kumbh 2025: गोरखपुर से एक दिन में चलाई गईं रिकॉर्ड 16 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, बढ़ती भीड़ को देख रेलवे ने अचानक की पहल

Updated : Thu, 30 Jan 2025 10:22 AM

महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या के स्नान के लिए गोरखपुर से एक दिन में 16 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इनमें से आधी दर्जन ट्रेनें पहले से घोषित थीं जबकि बाकी 10 ट्रेनें श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर अचानक चलाई गईं। प्रयागराज रामबाग और झूसी से 30 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। यह पूर्वोत्तर रेलवे और भारतीय रेलवे के इतिहास में एक रिकॉर्ड है।

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने मुख्यालय गोरखपुर जंक्शन से 28 जनवरी को एक दिन में नियमित गाड़ियों के अलावा 16 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चला दीं।

 

इनमें आधा दर्जन ट्रेनें ही घोषित थीं, शेष दस ट्रेनें श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर बिना शेड्यूल के अचानक चलाई गईं। जो पूर्वोत्तर रेलवे ही नहीं भारतीय रेलवे स्तर पर एक रिकार्ड है। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं को वापस बुलाने के लिए प्रयागराज रामबाग और झूसी से 30 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।

 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त रेक की व्यवस्था की गई है, जिससे नियमित अंतराल पर विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। मुख्यालय गोरखपुर में वार रूम स्थापित किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर वार रूम में प्रमुख विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महाकुंभ व्यवस्था की निगरानी कर रही हैं।

इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) विनीत कुमार श्रीवास्तव मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ झूसी एवं प्रयागराज रामबाग पहुंच गए हैं। यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने के साथ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में रेलकर्मियों और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।