आगरा में शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी चेयरमैन पर नकाबपोशों का हमला, सरियों से पीटा
Updated : Thu, 30 Jan 2025 10:21 AM

आगरा में शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद जाहिद पर नकाबपोश हमलावरों ने हमला किया जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने चेयरमैन की इनोवा कार को भी तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। हमले के पीछे चेयरमैन की एक वायरल ऑडियो को वजह माना जा रहा है जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था।
सुर्खियों में रहे शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद जाहिद पर मंगलवार दोपहर कोठी मीना बाजार रोड पर काली स्कॉर्पियो में सवार नकाबपोशों ने हमला बोल दिया।
हमलावरों ने चेयरमैन को इनोवा से बाहर खींच कर सरिया और डंडों से बीच सड़क पर पीटा। इनोवा में तोड़फोड़ कर दी। बीच सड़क पर हमले से कोठी मीना बाजार रोड पर जाम लग गया। घटना के बाद हमलावर मौके से भाग गए।
जानकारी होने पर एसीपी और कई थानों का फोर्स पहुंच गया। घायल चेयरमैन को दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया। आशंका जताई जा रही है कि हमले के पीछे चेयरमैन की पांच दिन पहले वायरल ऑडियो है, जिसमें उन्होंने महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था।
मामले में सात-आठ अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, चेयरमैन के विरुद्ध भी मंटोला थाने में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धारा एवं आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना मंगलवार दोपहर 2:30 बजे की है। मुंडापाड़ा मंटोला के रहने वाले मोहम्मद जाहिद शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के चेयरमैन हैं। वह एक परिचित से मिलने साकेत कॉलोनी, शाहगंज गए थे। परिचित से मुलाकात नहीं होने पर अपनी इनोवा कार से घर लौट रहे थे।
सेवला, सदर का रहने वाला चालक हबीब इनोवा चला रहा था। मोहम्मद जाहिद पीछे सीट पर बैठे थे। हबीब ने बताया कि कोठी मीना बाजार मैदान रोड पर पीछे से उनकी इनोवा पर कुछ फेंका गया।
बैक मिरर में यह देख इनोवा को रोक लिया। गाड़ी रोकते ही पीछे चल रही काली स्कॉर्पियो में सवार सात-आठ नकाबपोश नीचे उतर आए। सरिया और डंडों से लैस हमलावरों ने उसे दबोच लिया।
चेयरमैन को इनोवा से बाहर खींचने के बाद सड़़क पर डालकर सरिया और डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। सरेआम दुस्साहस से कोठी मीना बाजार पर जाम लग गया। करीब पांच मिनट तक पिटाई के बाद इनोवा के शीशे तोड़ हमलावर कोठी मीना बाजार मैदान से जीआइसी जाने वाले मार्ग की ओर से भाग निकले।