कागज-कलम छोड़ डिजिटल हुई यूपी पुलिस, एलन मस्क के ग्राक्स की तरह होगा काम
Updated : Thu, 30 Jan 2025 10:18 AM

आगरा पुलिस ने कागज-कलम को अलविदा कहकर पूरी तरह से डिजिटल रूप ले लिया है। शिकायतों से लेकर आदेशों तक सभी दस्तावेज अब ई-ऑफिस में सुरक्षित रूप से रखे जा रहे हैं। एलन मस्क के ग्रैक्स की तर्ज पर आगरा पुलिस का ई-कॉप एआई के माध्यम से जागरूकता और सतर्कता पर काम कर रहा है। इस पहल से कागजों का इस्तेमाल कम हो रहा है।
कमिश्नरेट की पुलिस अब कागज-कलम छोड़ पूरी तरह डिजिटल हो गई है। शिकायत से लेकर आदेश तक सभी दस्तावेज ई-आफिस में सुरक्षित रखे जा रहे हैं। एलन मस्क के ग्राक्स की तर्ज पर कमिश्नरेट के ई-काप एआई के माध्यम से जागरूकता और सतर्कता पर काम कर रहे हैं।
खुद आगे बढ़ने के साथ- साथ अन्य जिलों की पुलिस को भी प्रशिक्षण देकर डिजिटल बना रही है। इस पहल से कागजों का इस्तेमाल कम हो रहा है और कई घंटों का काम कुछ मिनटों में हो रहा है। मानव शक्ति की बचत कर अन्य कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है।
डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेपरलैस वर्क जरूरी है। इसके लिए पुलिस कमिश्नरेट मेें ई-आफिस की शुरुआत पश्चिमी जोन से किया गया है। प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी, और दक्ष बनाने के लिए ई-आफिस प्रणाली लागू की गई है। इसका उद्देश्य कागजी कार्यवाही को डिजिटल स्वरूप में बदलना और कार्यप्रवाह में तेजी लाना है। सभी एसीपी को इसके बारे में ट्रेनिंग दी गई है।
थानों में तैनात निरीक्षक और उपनिरीक्षकों को भी प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। ई-आफिस से जनता को त्वरित सेवाएं मिलेंगी। शिकायतों का निस्तारण जल्दी और प्रभावी तरीके से होगा। पुलिस और जनता के बीच संवाद में सुधार होगा।