• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


UP Police Bharti परीक्षा में चौंकाने वाला मामला सामने आया, कम उम्र दिखाकर पास किया एग्जाम, सत्यापन में पकड़ा

Updated : Sat, 25 Jan 2025 10:47 PM

एक युवक ने जन्मतिथि बदलकर और नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके परीक्षा पास करने की कोशिश की। हालांकि दस्तावेज सत्यापन के दौरान उसकी धोखाधड़ी पकड़ी गई। उसके पास से दो अलग-अलग तिथियों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और दस्तावेज बनाने में मदद करने वालों की तलाश कर रही है।

जन्मतिथि बदलकर नकली दस्तावेजों से पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने वाला युवक दस्तावेज सत्यापन के दौरान पकड़ा गया। आरोपित के पास से दाे अलग-अलग तिथियों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। परीक्षा की उम्र निकल जाने पर आरोपित ने कम उम्र के दस्तावेज बनवाकर परीक्षा दी थी। फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के दौरान धोखाधड़ी पकड़ी गई।

 

पुलिस दस्तावेज बनाने में मदद करने वालों की तलाश कर रही है। मुकदमा पुलिस भर्ती परीक्षा के फ़िज़िकल स्टैंडर्ड टेस्ट में प्रतिभागियों के दस्तावेजों की जांच कर रहे दारोगा नवनीत गौड ने दर्ज कराया है।

 

मुकदमा में बताया गया है कि गुरुवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हाल में डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिज़िकल स्टैंडर्ड टेस्ट के दौरान बायोमेट्रिक के समय मथुरा, धर्मपुरा के प्रदीप सिंह के फार्म में जन्मतिथि 5 जुलाई 2005 और ईकेवाईसी में 12 मई 1998 प्रदर्शित हो रही थी। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसके बैग की तलाशी ली गई। बैग में मोबाइल फोन ,दो आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मिले।

हिरासत में लेकर पूछताछ में आरोपित ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए उसकी उम्र निकल चुकी थी। इस कारण उसने नकली दस्तावेज बनाकर परीक्षा दी थी। पुलिस ने आरोपित को जेल भेजा है। दोबारा पास की थी दसवीं की परीक्षा आरोपित प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसका नाम दस्तावेजों में प्रदीप कुमार सिंह था। इस नाम से उसने 2013 मे दसवीं की परीक्षा दी थी। इसके बाद प्रदीप सिंह नाम से 5 जुलाई 2005 की जन्मतिथि का दूसरा आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की मदद से 2020 में दोबारा दसवीं की परीक्षा पास की थी। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्र कम कर दस्तावेज बनाए थे।

 

प्रमाण पत्रों के सत्यापन में सिपाही बनने से दूरी बना रहे संदिग्ध

पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों के सत्यापन में सिपाही बनने से दूरी बना रहे हैं। प्रतिदिन 10 से 15 अभ्यर्थी अनुपस्थित हो रहे हैं। यह वह अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने पिछले वर्ष अगस्त में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी। जिनके प्रपत्रों में त्रुटि होने पर उनसे प्रोवीजनल प्राेफार्मा भरवाया गया था। लिखित परीक्षा में पास होने पर उन्हें प्रमाण पत्र सत्यापन के समय इस त्रुटि को दूर कराके लाना था।