• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


पैमाइश के नाम पर 18 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था लेखपाल, वीड‍ियो वायरल होने पर हुआ सस्‍पेंड

Updated : Fri, 24 Jan 2025 10:49 AM

ताजनगरी आगरा के फतेहाबाद में पैमाइश के नाम पर 18 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में इनायतपुर के लेखपाल दिलीप कुमार को सस्‍पेंड कर द‍िया गया है। बता दें क‍ि र‍िश्वत लेते हुए वीडियो जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के पास पहुंचा था। उन्होंने एसडीएम अनिल कुमार सिंह को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

ताजनगरी आगरा के फतेहाबाद में पैमाइश के नाम पर 18 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में इनायतपुर के लेखपाल दिलीप कुमार को सस्‍पेंड कर द‍िया गया है। बता दें क‍ि र‍िश्वत लेते हुए वीडियो जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के पास पहुंचा था। उन्होंने एसडीएम अनिल कुमार सिंह को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

 

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो एक मिनट 34 सेकेंड का है। इसमें कुछ लोग लेखपाल दिलीप कुमार से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। लोग कर रहे हैं कि 15 हजार रुपये तो पहुंच गए अब तीन हजार और देने बाकी हैं। कुल 18 हजार रुपये देने की बात हो रही है। यह बातचीत किसी जमीन की पैमाइश को लेकर दी जाने वाली रिश्वत की कही जा रही है।

 

जांच के बाद लेखपाल को क‍िया गया सस्‍पेंड

वीडियो वायरल होने पर इसकी शिकायत डीएम से की गई थी। उनके निर्देश पर एसडीएम ने मामले की जांच कराई, जिसमें लगाए गए आरोपों की पुष्टि हो गई। एसडीएम ने बताया कि लेखपाल पर 18 हजार रुपये की रिश्वत लेने संबंधी वीडियो प्रसारित हुआ था। जांच में यह सही साबित हुआ है। लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।

उधर, हाथरस में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो रिकॉडिंग तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति होटल में देह व्यापार चलाने के ल‍िए रुपयों की मांग कर रहा है। यह ऑडियो एसओजी में तैनात सिपाही सोनवीर सिंह का बताया जा रहा है। वायरल ऑडियो में आरोपी सिपाही होटल संचालक से बात कर रहा है।

आरोपी सिपाही होटल संचालक से रुपयों की मांग कर रहा है। सिपाही कह रहा है कि उसके होटल में स्कूल की एक छात्रा का घुसने का वीडियो किसी ने उसके घर भेजा है। आरोपी सिपाही कह रहा है कि उसने शिकायतकर्ता को जैसे-तैसे शांत किया है। होटल संचालक आरोपी सिपाही को 20 तारीख को रुपये देने का वादा करता है। इस पर दोनों में बात बन जाती है। एसपी ने इस मामले में आरोपित सिपाही सोनवीर सिंह को निलंबित कर दिया है।